Your contribution to Sankalp Shiksh Subodh Foundation
You can also become a part of our noble work, for the education of a child donation help can be provided at various levels.
हमारा प्लान अपना संस्था का निजी स्कूल बनाने का है जहां नीचे प्ले कक्षा से एल. के. जी. तथा 1 से कक्षा 5 तक बनाने का है। ऊपरी मंजिल पर बिल्कुल गरीब बच्चियों (कुँवारी या विवाहित) के लिए सिलाई, बुनाई, कढ़ाई, कुकिंग व अन्य वस्तु जैसे अचार, बंडियाँ, पापड़, कचरी, नमकीन, मुरब्बे आदि बिल्कुल मुफ्त सिखाए जायेंगे। व ऊपर के फ्लोर पर नृत्य (हर प्रकार) नाटिका आदि सिखाए जायेंगे। ताकि बच्चियाँ कुँवारी या विवाहित अपने पैरों पर खड़ी हो सकें। इसके लिए 20,000 वर्ग फुट ज़मीन चाहिए, जो क़रीब 2 करोड़ के लगभग आयगी, उसका का इन्तज़ाम करा जायगा। आप सभी से अनुरोध है कि आप इसमें ज्यादा से ज्यादा दान देकर एक अच्छे कार्य को आगे बढ़ाएं। धन्यवाद।
हमारे दिल्ली के सी ए ने फ़ार्म 12A व 80G के लिए ईनकम टैक्स मे अपलाई कर दिया है सारी फारमिलीटीज पूरी कर दी गई हैं जल्दी ही नम्बर मिल जायगा। जिससे आपको टैक्स छूट मिल सकेगी।
Sankalp Shiksha Subodh Foundation Ki Ek Pehal is a registered organization. Tax exemption under 80G act is also available on your donation.